उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब हमला: सिख समाज में आक्रोश, फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला

पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में उग्र भीड़ ने पथराव किया था. जिससे सिख समाज आहत है. इसी को लेकर देशभर में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सिख प्रदर्शन कर रहे हैं.

nankana sahib
देहरादून

By

Published : Jan 4, 2020, 8:46 PM IST

देहरादून: पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों के धार्मिक स्थल पर किए गए पथराव से सिख समाज में आक्रोश है. राजधानी देहरादून में भी इसको लेकर विरोध के सुर बुलंद दिखाई दिए. सिख समाज के लोगों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज करवाया.

इस मामले में लोगों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से माफी मांगने को कहा. इसके अलावा सिख समुदाय के लोगों ने भारत सरकार से भी मांग की कि पाकिस्तान उच्चायोग में वह अपनी आपत्ति दर्ज करें. पथराव को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की.

सिख समाज में आक्रोश

पढ़ें- ननकाना साहिब हमला: गुस्से में तोगड़िया, बोले- पाकिस्तान को सिखाओ 1971 जैसा सबक

बता दें कि पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में उग्र भीड़ ने पथराव किया था. जिससे सिख समाज आहत है. इसको लेकर न केवल भारत बल्कि दुनियाभर के सिख समुदाय से जुड़े लोग अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details