मसूरी: हर साल सिख समुदायों के द्वारा बैसाखी पर्व पर बडे़ ही धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है. लेकिन, इस वर्ष सभी त्योहार कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं. देशभर में कोरोना को लेकर लाॅकडाउन है. जिसकी वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना पड़ रहा है. साथ ही, लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की मनाही है. ऐसे में लोगों ने अपने-अपने घरों में बैसाखी का उत्सव मनाया.
गौरतलब है कि, खालसा पंथ की स्थापना का यह दिन गुरू के प्रति श्रद्धा का पर्व माना जाता है. लेकिन, कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन की वजह से कोई बड़ा आयोजन न हो सका. ऐसे में गुरुद्वारों में किर्तन का आयोजन किया गया. साथ ही, लोगों ने अपने घरों में परपंरा के निर्वाहन कर उत्साह मनाया. इस तरह कोई घर में परिवार के साथ सुमिरन करता नजर आया, तो किसी ने प्रतीक स्वरूप नए अनाज की पूजा कर नए अन्न का सेवन किया.