देहरादून: प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग अब तूल पकड़ने लग गई है. इसी कड़ी मे राज्य आन्दोलनकारी मंच ने राज्य मे बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सशक्त लोकायुक्त कानून लागू करने की मांग करते हुए गांधी पार्क में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कवि, वरिष्ठ जन, मातृ शक्ति, छात्र-छात्राओं ने समर्थन दिया.
हस्ताक्षर अभियान के दौरान लोकायुक्त कानून के पक्ष में कई लोगों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को समर्थन दिया. राज्य आन्दोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी और जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया कि विधानसभा में जिस प्रकार कैग की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है और उसमें करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है. उससे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ रहा है. प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार से बचने का एक ही उपाय है कि राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति अविलंब की जाए.