उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में साइन बोर्ड नीति तैयार, अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति और शहर दिखेगा 'स्मार्ट' - देहरादून न्यूज

साइन बोर्ड नीति तैयार होने से देहरादून शहर को स्मार्ट बनाया जाएगा. इसके तहत दुकानदारों को साइन बोर्ड केवल तीन फिट तक के लिए मंजूर होंगे. साथ ही एक समान दुकानों के शटर और कलर की व्यवस्था की जाएगी.

dehradun nagar nigam

By

Published : Jul 15, 2019, 11:56 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की साइन बोर्ड नीति तैयार हो गई है. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए साइन बोर्ड नीति के तहत काम किया जाएगा. साथ ही बाजारों में सटे मकानों और दुकानों पर साइन बोर्ड नीति लागू होगी. इससे दुकानदारों के अतिक्रमण पर भी रोक लग सकेगी. नगर निगम की मानें तो इस नीति के तहत दुकानदारों को साइन बोर्ड केवल तीन फिट तक के लिए मंजूर होंगे. जिससे बाजारों का स्वरूप एक जैसा दिखेगा.

जानकारी देते मेयर सुनील उनियाल गामा.

राजधानी देहरादून में अतिक्रमण की समस्या आम हो गई है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद भी हालत जस के तस हैं. फुथपाथ और सड़क किनारे अतिक्रमण होने से लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के छज्जे कई फुट आगे निकाल कर अतिक्रमण किया है. इसे देखते हुए साइन बोर्ड नीति बनाई गई है.

ये भी पढ़ेंःकारगिल विजय दिवस पर शहीदों की वीरांगनाओं को किया जाएगा सम्मानित

इस नीति के तहत अब दुकानदारों के बढ़ाए गए छज्जों पर लगाम लगेगी. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि साइन बोर्ड नीति लागू हो रही है. इसके तहत शहर में 3 फुट के बोर्ड के साथ एक समान दुकानों के छज्जे, एक समान दुकानों के शटर और कलर की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत लगातार काम किया जा रहा है. साइन बोर्ड नीति से एक समानता से एक स्वरूप दिखेगा. साथ ही इससे दुकानें भी अच्छी दिखेगी और अतिक्रमण से निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details