देहरादूनः उत्तराखंड की साइन बोर्ड नीति तैयार हो गई है. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए साइन बोर्ड नीति के तहत काम किया जाएगा. साथ ही बाजारों में सटे मकानों और दुकानों पर साइन बोर्ड नीति लागू होगी. इससे दुकानदारों के अतिक्रमण पर भी रोक लग सकेगी. नगर निगम की मानें तो इस नीति के तहत दुकानदारों को साइन बोर्ड केवल तीन फिट तक के लिए मंजूर होंगे. जिससे बाजारों का स्वरूप एक जैसा दिखेगा.
राजधानी देहरादून में अतिक्रमण की समस्या आम हो गई है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद भी हालत जस के तस हैं. फुथपाथ और सड़क किनारे अतिक्रमण होने से लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के छज्जे कई फुट आगे निकाल कर अतिक्रमण किया है. इसे देखते हुए साइन बोर्ड नीति बनाई गई है.