उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: लंगर के पास पहुंचा 10 फीट लंबा अजगर, लोगों के उड़े होश - ऋषिकेश हिंदी समाचार

शहर में लंगर का आयोजन किया गया था. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने एक अजगर देखा. वहीं, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसको रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

लंगर के दौरान दिखा अजगर

By

Published : Nov 12, 2019, 6:24 PM IST

ऋषिकेश: शहर में वीरभद्र रोड पर मंगलवार की दोपहर अचानक एक अजगर आ गया, जिसको देख लोगों में हड़कंप मच गया. ऐसे में आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

बता दें कि वीरभद्र रोड पर एम्स के पास एक लंगर का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान लंगर स्थल पर ही लोगों ने एक अजगर को देखा, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, अजगर की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो गार्डों की मदद से अजगर को पकड़ कर उसे बैग में रख दिया और जंगल में ले जाकर उसे छोड़ दिया.

लंगर के दौरान दिखा अजगर

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ और बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

वन दरोगा मंसाराम गौड़ ने बताया कि लोगों द्वारा अजगर की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल उसको रेस्क्यू करने के लिए टीम को भेजा गया, जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया. गौड़ ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details