उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी मेहमानों को पसंद आया डोईवाला, गुलजार हुई सुसवा नदी - डोईवाला में साइबेरियन पक्षी

डोईवाला में विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुसवा नदी इन दिनों साइबेरियन पक्षियों से गुलजार है. नदियों की सफाई में इन विदेशी महमानों को बहुत बड़ा योगदान होता है. वहीं पक्षी प्रेमियों ने इनके शिकार पर चिंता व्यक्त की है.

Suswa river Doiwala
Suswa river Doiwala

By

Published : Dec 10, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 7:21 PM IST

डोईवाला: देहरादून के डोईवाल में विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गए. सुसवा नदी सात समुंदर पार से आए साइबेरियन पक्षियों से गुलजार है. विदेशी पक्षियों को देखने के लिए बड़ी संख्या पक्षी प्रेमी सुसवा नदी के आसपास पहुंच रहे हैं. हालांकि पशु प्रेमियों को इन साइबेरियन पक्षियों के शिकार की भी चिंता सता रही है.

विदेशी मेहमानों को पसंद आया डोईवाला

बता दें हर साल सात समुंदर पार करके साइबेरियन पक्षी डोईवाला की सुसवा नदी में डेरा डाले हैं. बड़ी संख्या में इन पक्षियों के आने से नदी का नजारा खूबसूरत दिखाई दे रहा है. प्रकृति प्रेमी भी इन पक्षियों के आने से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि पेड़-पौधे, पशु-पक्षियों के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. पशु-पक्षियों का रहना बेहद जरूरी है. हालांकि उन्होंने पक्षियों के शिकार पर भी अपनी चिंता व्यक्त की है.
पढ़ें-सात समंदर पार से नैनीताल पहुंचे विदेशी मेहमान, सुरक्षा के लिए वन विभाग मुस्तैद

पक्षी प्रेमी उम्मेद बोरा का कहना है कि प्रकृति की खूबसूरती में हर पशु पक्षी और जीव जंतु की अपनी भूमिका है और ये विदेशी पक्षी अपने आप को बचाए रखने के लिए कई सौ किलोमीटर का सफर तय करकें यहां अपना पेट भरने के लिए आते हैं. सर्दियों के मौसम में साइबेरिया जैसे देशों में बर्फ जम जाती है और नदियों का पानी भी जम जाता है, जिससे इन पक्षियों के लिए पेट भरने की समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में ये पक्षी यहां का रुख करते हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता और पक्षी प्रेमी उम्मेद बोरा ने वन विभाग से भी मांग की है कि किसी भी तरह से लोग इन्हें क्षति ने पहुंचाए. उन्होंने वन विभाग से इन पक्षियों के संरक्षण की मांग की है और नदी में झील बनाने की भी सरकार से मांग की है.
पढे़ं-प्रवासी पक्षियों का संसार देखना है तो चले आएं यहां, झील विदेशी परिंदों से हुई गुलजार

वहीं, वन रेंज अधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि नदियों के पानी की सफाई में इन पक्षियों का खास योगदान है. सर्दियों के समय यह पक्षी भारत के कई राज्यों की नदियों में प्रवास करने के लिए आते हैं. वहीं, डोईवाला की सुसवा नदी नदी में भी कई सालों से इन विदेशी पक्षियों को देखा जा रहा है.

Last Updated : Dec 10, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details