उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संजीव चौहान हैं असली कोरोना वॉरियर्स, 700 लोगों तक मुफ्त पहुंचाये ऑक्सीजन सिलेंडर - Sanjeev Chauhan brought oxygen cylinders to more than 700 people

संजीव चौहान ने अपनी टीम के साथ मिलकर कोरोनाकाल में लोगों की मदद करते हुए 700 से अधिक लोगों तक मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सी फ्लो मीटर पहुंचाये.

Shyampur Sanjeev Chauhan
700 लोगों तक मुफ्त पहुंचाये ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : May 24, 2021, 8:18 PM IST

ऋषिकेश: अगर मन में इच्छाशक्ति और निस्वार्थ सेवा भाव हो तो मनुष्य कुछ भी कर सकता है. इसी का जीता जागता सबूत ऋषिकेश के श्यामपुर में रहने वाले संजीव चौहान हैं. जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल की संकट की घड़ी में 700 लोगों तक मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर उनकी जान बचाई. इतना ही नहीं संजीव चौहान ने इसके साथ-साथ लोगों की और भी कई तरह से मदद की.

700 लोगों तक मुफ्त पहुंचाये ऑक्सीजन सिलेंडर

'ऐ मेरी जमी अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे, महसूस रहे तेरी आन सदा चाहे जान मेरी यह रहे ना रहे' केसरी फिल्म का यह गाना संजीव चौहान पर सटीक बैठता है. कोरोना की वजह से ऋषिकेश और उसके आसपास के लोग काफी परेशान और डरे हुए थे. इसके साथ ही कोरोना ने कई लोगों की जान भी ले ली. बड़ी संख्या में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने की वजह से भी परेशान थे. जिनकी परेशानियों को देखते हुए श्यामपुर के युवा नेता संजीव चौहान ने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया.

संजीव चौहान हैं असली कोरोना वॉरियर्स

पढे़ं-नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष ने सौंपी कृषि मंत्री को 1 लाख पैरासिटामोल टैबलेट

संजीव चौहान ने अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों की मदद करते हुए 700 से अधिक लोगों तक मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सी फ्लो मीटर पहुंचाया. इसके साथ ही जब लोगों को एंबुलेंस मिलने में दिक्कत होने लगी तो संजीव चौहान के द्वारा 20 किलोमीटर के दायरे में पहुंचाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई. संजीव चौहान इस समय अब ऑक्सीजन सिलेंडर और एंबुलेंस के साथ-साथ लोगों के घरों तक जाकर सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं.

पढे़ं-खुशखबरीः कोरोना काल में उत्तराखंड प्रवासियों को भी मिलेगा सस्ता राशन

गौरतलब है कि इस पूरे निस्वार्थ भाव की सेवा में किसी भी प्रकार का सरकारी बजट या फिर एनजीओ का सहारा नहीं लिया गया. यह पूरा खर्च संजीव ने खुद ही उठाया.

पढे़ं-उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, हुए ये बदलाव


बता दें कि संजीव चौहान श्यामपुर जिला पंचायत क्षेत्र के सदस्य हैं. इनके द्वारा किए गए लोगों की मदद के लिए न तो जिला पंचायत के बजट का सहयोग लिया और न ही किसी भी प्रकार के सरकारी फंड की. संजीव चौहान के द्वारा किए गए कार्यों की हर तरफ सराहना हो रही है. संजय चौहान ने कहा कि वे लगातार इसी तरह क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details