उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवादों में फंसा श्यामपुर बाईपास मार्ग का चौड़ीकरण, लोगों ने PWD पर लगाया आरोप - PWD has been accused of land grab

श्यामपुर बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर किया जाने वाला चिह्विकरण का काम विवादों में फंस गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी प्रकिया पर सवाल उठाते हुए विभाग पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.

pwd-surrounded-questions-regarding-widening-of-shyampur-bypass-road
विवादों में फंसा श्यामपुर बाईपास मार्ग का चौड़ीकरण

By

Published : Oct 5, 2020, 8:28 PM IST

ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में हरिद्वार बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण का मामला विवादों में नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी की चिन्हिकरण प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. कई ग्रामीणों का दावा है कि विभाग ने उनकी भूमि पर निशान लगा दिए हैं. जबकि, दस्तावेजों में उक्त जमीन पीडब्ल्यूडी की है ही नहीं. ग्रामीणों ने आज पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने शीघ्र मामले में नियमानुसार कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

बता दें ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर क्षेत्र में श्यामपुर बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग के दोनों ओर भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोग आक्रोश में हैं . स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि 1927 के प्राप्त नक्शे के आधार पर सड़क के बीचों-बीच से दोनों ओर से 40 फुट लिया जाना हैं, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा 50 फुट लिया जा रहा है. साथ ही इसके लिए स्थानीय लोगों को कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है.

विवादों में फंसा श्यामपुर बाईपास मार्ग का चौड़ीकरण

पढ़ें-महिलाएं बना रही ईको फ्रेंडली मोमबत्ती, बाजार में भारी डिमांड

जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत संजीव चौहान के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग में जाकर घेराव किया. अधिशासी अभियंता के कार्यालय में न मिलने के कारण कार्यालय पहुंचे लोगों ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात की.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री निशंक ने कृषि कानून को बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस पर साधा निशाना

जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नक्शे के आधार से हटकर 40 की जगह 50 फीट चिन्हित किया जा रहा है. जिस पर स्थानीय लोग सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा अगर विभाग द्वारा बिना लोगों की बिना सहमति के कार्य किया गया तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details