ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में हरिद्वार बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण का मामला विवादों में नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी की चिन्हिकरण प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. कई ग्रामीणों का दावा है कि विभाग ने उनकी भूमि पर निशान लगा दिए हैं. जबकि, दस्तावेजों में उक्त जमीन पीडब्ल्यूडी की है ही नहीं. ग्रामीणों ने आज पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने शीघ्र मामले में नियमानुसार कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बता दें ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर क्षेत्र में श्यामपुर बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग के दोनों ओर भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोग आक्रोश में हैं . स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि 1927 के प्राप्त नक्शे के आधार पर सड़क के बीचों-बीच से दोनों ओर से 40 फुट लिया जाना हैं, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा 50 फुट लिया जा रहा है. साथ ही इसके लिए स्थानीय लोगों को कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है.