उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: बालिकाओं को मास्क बनाने का दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण - बेटियां के नि:शुल्क मास्क बनाने का प्रशिक्षण

विकासनगर में बालिकाओं को फेस मास्क बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का पहल की जा रही है.

vikasnagar
विकासनगर

By

Published : Sep 27, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 2:01 PM IST

विकासनगर:इन दिनों बालिकाओं को फेस मास्क बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है. महिला जागृति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्यामा चौहान द्वारा बालिकाओं की मदद की जा रही है. जिससे कोरोनाकाल में उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके.

बालिकाओं को मास्क बनाने का दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण.
विकासनगर के फतेहपुर निवासी श्यामा चौहान इन दिनों 20 बालिकाओं को फेस मास्क बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रही हैं. यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं द्वारा फेस मास्क बनाए जा रहे हैं. साथ ही श्यामा चौहान द्वारा 23 मार्च से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. वर्तमान में 500 महिलाओं को समूह गठन कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार पहुंचाना, जूट बैग, फाइल कवर, जूस, आचार आदि से रोजगार से जोड़ा है.

पढ़ें:मसूरी: जल्द शुरू होगा पुरूकुल रोपवे का निर्माण कार्य, पर्यटन सचिव ने किया शिफन कोर्ट का निरीक्षण

सभी महिलाएं गुलाबी ड्रेस पहनकर आत्मनिर्भरता से रोजगार से जुड़ी हुई है. जहां कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कई लोग बेरोजगार हुए हैं. मास्क का प्रशिक्षण ले रही रितु चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन में स्कूल, कॉलेज बंद होने के कारण श्यामा द्वारा उन्हें फेस मास्क का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया. वे सभी कपड़े से तैयार फेस मास्क बना रहे हैं. महिला जागृति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्यामा चौहान ने बताया कि बालिकाएं मास्क तैयार कर रही है और रोजगार से जुड़ने के साथ ही आत्मनिर्भर बन रही हैं.

Last Updated : Sep 27, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details