देहरादून: BJP ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. वहीं, इस संकल्प पत्र पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा, अंत्योदय हमारा दर्शन और सुशासन हमारा मन्त्र है और इसी के आधार पर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र देश के सामने रखा है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. BJP ने अपने संकल्प पत्र को संकल्पित भारत, सशक्त भारत का टाइटल दिया है. ये संकल्प पत्र 48 पन्नों का है. इस पर श्याम जाजू ने कहा कि बीजेपी ने समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर यह संकल्प पत्र तैयार किया है.