उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्वेता चौबे को दी गई PHQ में प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी - उत्तराखंड न्यूज

श्वेता चौबे को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता का पद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पुलिस महानिरीक्षक पीएम अमित सिन्हा मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) के रूप में कार्य करते रहेंगे.

Shweta Choubey news
Shweta Choubey news

By

Published : Sep 7, 2021, 8:02 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता का पद की जिम्मेदारी एसपी कानून व्यवस्था श्वेता चौबे को दी गई है. पहले ये जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी नीलेश आनंद भरणे संभाल रहे थे. लेकिन शनिवार को उन्हें डीआईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता का पद खाली हो गया था.

वही देहरादून राज्य पुलिस मुख्यालय ने फिलहाल खाली चल रही 40वीं वाहिनी पीएएसी का अतिरिक्त चार्ज एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी को दिया गया है. मुख्य प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा ही बने रहेंगे. बता दें कि शनिवार को प्रदेश के पुलिस विभाग में बदला फेरबदल किया गया था. कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.

पढ़ें-PWD में 11 अधिकारियों का ट्रांसफर रद्द, चार अधिकारी हुए इधर-उधर, ये है लिस्ट

तबादला सूची में 40वीं वाहिनी के पद को लेकर चर्चा थी, जिस पर पुलिस मुख्यालय ने फिलहाल प्रभारी के तौर पर आईपीएस मंजूनाथ टीसी को जिम्मेदारी दी है. वहीं पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता का पद एसपी कानून व्यवस्था श्वेता चौबे को दिया है. श्वेता चौबे इससे पहले देहरादून शहर की एसपी सिटी थी. श्वेता चौबे को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया की पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे के स्थान पर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्वेता चौबे को वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक पीएम अमित सिन्हा मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) के रूप में कार्य करते रहेंगे.

इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार मनराल को रुद्रप्रयाग से पिथौरागढ़ भेजा गया है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक बिजेंद्र दत्त डोबाल को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग भेजा गया है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक मातवर सिंह को अल्मोड़ा से सहायक सेनानायक आईआरीबी द्वितीय बनाया गया है. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश चंद्र देवली को पीटीसी नरेंद्र नगर से सहायक सेनानायक एसडीआरएफ भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details