मसूरी: आर्ट स्पेस द्वारा शुभदर्शनी सिंह की सोलो प्रदर्शनी को मसूरी के लंढौर क्षेत्र के परेड प्वाइंट कॉटेज में आयोजित किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन लेखक गणेश शैली ने किया. प्रदर्शनी में लगीं पेटिंग्स में जीवन के खूबसूरत रंगों को बयां किया गया है. प्राकृतिक नजारों, ख्वाहिशों की उड़ान और भूली बिसरी यादों का पेटिंग्स में समागम है.
बता दें कि शुभदर्शनी सिंह ने कई देवी देवताओं को अनोखे रंगों से कैनवास में उकेरा है, जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने कोविड काल में घर में रहकर विभिन्न रंगों से इन पेंटिंग्स को बनाया है. शुभदर्शनी ने चंडीगढ़ से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. जिसके बाद उन्होंने कुछ वर्षों तक विज्ञापन एजेंसियों में कॉपीराइटर और प्रिंट जर्नलिस्ट के रूप में काम किया.
वह समन्वयक के रूप में टीवी प्रोडक्शन में चली गईं और फिर कई शैलियों में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निर्माता, निर्देशक, स्क्रिप्ट निर्देशक के रूप में काम करने लगीं.वह प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड के जीवन पर आधारित टीवी श्रृंखला एक था रस्टी के लिए प्रसिद्ध हैं. उनकी पहली एकल प्रदर्शनी मेडिकल आर्ट पर 2009 में आर्ट गैलरी, नई दिल्ली में आयोजित हुई थी. जिसके बाद उन्होंने नई दिल्ली और भारत भवन में कई कला प्रदर्शनियां लगाई.