उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन, CM धामी और राज्यपाल कोश्यारी हुए शामिल - Assembly Speaker Premchand Agrawal

देहरादून पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 30, 2021, 10:34 PM IST

देहरादूनःपूरे देश के साथ-साथ प्रदेशभर में भी जन्माष्टमी की धूम है. इसी के तहत देहरादून पुलिस लाइन में भी जन्माष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविड नियमों का भी पूरा पालन किया गया. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

देहरादून पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल समेत पुलिस विभाग के कई बडे़ अधिकारियों ने शिरकत की.

पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन.

ये भी पढे़ंः जेल में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कैदियों ने किया लीला का मंचन

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की गई. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश की जनता को जन्माष्टमी के अवसर पर बधाई दी. महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि देहरादून पुलिस लाइन में आने का अवसर उनको मिला है, साथ ही उन्होंने पुलिस जवानों को शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details