मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. मसूरी के सभी मंदिरों को इस अवसर पर सजाया गया है. भक्त भी मंदिरों में पहुंचकर भगवान कृष्ण के दर्शन कर रहे है. हालांकि इस दौरान शहर के सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
किसी भी मंदिर में भक्तों को भगवान की मूर्ति स्पर्श करने की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं, बिना मास्क के मंदिर में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. आचार्य परशुराम भट्ट ने बताया कि मसूरी के ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से कोई बड़ा उत्सव नहीं किया गया है. मंदिर में किसी प्रकार के भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया.
पढ़ें-ज्यू रै जागी रै, जुगराज रै तू... गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने मनाया 71 वां जन्मदिन
उन्होंने बताया कि भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर को खोला गया है, लेकिन वे दूर से ही भगवान श्री कृष्ण और उनकी पालकी के दर्शन कर रहे हैं. देर रात का कोई कार्यक्रम नहीं होगा. ऐसे में मंदिर समिति के कुछ लोग ही रात को 12 बजे श्री कृष्ण की भव्य आरती करेंगे.