उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम - उत्तराखंड न्यूज

मसूरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई. नगर के सभी मन्दिरों को सजाया गया, जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कान्हाजी के दर्शन किए.

मसूरी

By

Published : Aug 12, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 9:38 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. मसूरी के सभी मंदिरों को इस अवसर पर सजाया गया है. भक्त भी मंदिरों में पहुंचकर भगवान कृष्ण के दर्शन कर रहे है. हालांकि इस दौरान शहर के सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

किसी भी मंदिर में भक्तों को भगवान की मूर्ति स्पर्श करने की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं, बिना मास्क के मंदिर में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. आचार्य परशुराम भट्ट ने बताया कि मसूरी के ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से कोई बड़ा उत्सव नहीं किया गया है. मंदिर में किसी प्रकार के भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया.

पहाड़ों की रानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

पढ़ें-ज्यू रै जागी रै, जुगराज रै तू... गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने मनाया 71 वां जन्मदिन

उन्होंने बताया कि भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर को खोला गया है, लेकिन वे दूर से ही भगवान श्री कृष्ण और उनकी पालकी के दर्शन कर रहे हैं. देर रात का कोई कार्यक्रम नहीं होगा. ऐसे में मंदिर समिति के कुछ लोग ही रात को 12 बजे श्री कृष्ण की भव्य आरती करेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस-प्रशासन ने मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन कराया जा रहा है. मंदिर में एक-एक करके ही भक्तजनों को जाने दिया जा रहा है.

इस मौके पर मंदिर समिति के सदस्य नरेश आनंद और आचार्य परशुराम भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की बहुत कम भीड़ देखी गई. वहीं, जो लोग मंदिर में प्रवेश कर रहे थे उनको मास्क लगाना अनिवार्य था. वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्री कृष्ण के दर्शन करवाए जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि भक्तों की आस्था के आगे वह अपने आप को रोक नहीं पाए और भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन कि प्रशासन से कुछ समय के लिए अनुमति ली गई. जिसमें सभी लोग झूमते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वह भगवान श्री कृष्ण और राधा से यही कामना कर रहे हैं कि इस महामारी का जल्द से जल्द इस दुनिया से अंत हो और देश एक बार फिर सुख समृद्धि के साथ आगे बढ़ पाए. साथ ही सभी लोग स्वस्थ और कुशल रहे.

Last Updated : Aug 12, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details