देहरादून: प्रदेश सरकार ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अतिरिक्त पोषण देने के लिए मिड डे मील योजना के तहत सप्ताह के एक दिन दूध देने की बात कही थी. इस योजना से लगभग 7 लाख बच्चों को लाभ मिलने वाला था. लेकिन, अब ये योजना शुरू होने से पहले ही खत्म होती दिखाई दे रही है. क्योंकि इस योजना में आने वाले खर्च पर वित्त विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि आंचल डेयरी से करार कर प्रदेश के एक से आठवीं तक के सभी बच्चों को दूध मुहैया कराया जाएगा. हालांकि, इस योजना को लेकर शिक्षा सचिव और शिक्षा विभाग ने कई बैठक कर प्रस्ताव तैयार किया. उस प्रस्ताव को जब वित्त विभाग को भेजा गया तो वित्त विभाग ने राज्य सरकार के पास बजट नहीं है, कहकर प्रस्ताव को वापस भेज दिया. शिक्षा विभाग ने बनाये गए इस योजना के प्रस्ताव में करीब 13 करोड़ रुपए का सालाना खर्च आना बताया था.