देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश की जनता को बचाने के लिए देशव्यापी लॉगडाउन लागू है. हालांकि एक तरफ जहां देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के बीच महिलाओं को गर्भ निरोधक गोलियां न मिल पाने जैसा मामला सामने आया है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सिविल जज नेहा कुशवाहा ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को राशन वितरण के दौरान उनकी परेशानी संबंधी सर्वे कराया था. जिसमें कई चौंकाने वाले मामले सामने आए.
जिला विधिक प्राधिकरण में सिविल जज नेहा कुशवाहा ने बताया कि जब वो मलिन बस्तियों, ग्रामीण इलाकों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को राशन वितरण करवा रही थी, उस दौरान महिलाओं से संबंधित समस्याओं की भी जानकारी ली. जिससे पता चला कि उन्हें गर्भ निरोधक गोलियां नहीं मिल पा रही है.