उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून : पलटन बाजार में आज बंद रहेंगी दुकानें, जिलाधिकारी ने दिया आदेश

By

Published : Jul 17, 2020, 7:02 AM IST

राजधानी देहरादून स्थित पलटन बाजार सहित मस्जिद को जाने वाले रास्ते में दोनों तरफ की दुकानों को आज बंद करने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया है. दरअसल पिछले दिनों पलटन बाजार में जूते-चप्पल की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

etv bharat
पलटन बाजार में आज बंद रहेंगी दुकानें

देहरादून : पिछले दिनों जिले के पलटन बाजार में जूते-चप्पल की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन ने दुकान के आस-पास चार दुकानों को बंद कर दिया था. वहीं इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन ने पलटन बाजार से मस्जिद को जाने वाले रास्ते में दोनों तरफ की दुकानों को 17 जुलाई को पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए हैं. दुकानों को बंद कराकर नगर निगम द्वारा सैनिटाइज किया जाएगा.

पलटन बाजार के इस क्षेत्र में आज यानी 17 जुलाई को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाई गई है. आज यानि शुक्रवार को इस क्षेत्र में सभी तरह की आवाजाही बंद रहेंगी. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए 17 जुलाई को पलटन बाजार से मजिस्द को जाने वाले मार्ग की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस दौरान नगर निगम द्वारा सभी दुकानों को सैनिटाइज भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, सख्त कदम उठा सकती है त्रिवेंद्र सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details