देहरादून: कोविड कर्फ्यू में राहत देते हुए राज्य सरकार ने आज से प्रदेश में शॉपिंग मॉल्स को खोलने की अनुमति दे दी है. ऐसे में देहरादून के शॉपिंग मॉल्स में पहले दिन ही रौनक देखने को मिल रही है. जिससे शॉपिंग मॉल संचालकों ने बड़ी राहत की सांस ली है.
गौरतलब है कि पिछले साल जारी लॉकडाउन के चलते भी लगभग 6 माह तक प्रदेश में शॉपिंग मॉल्स पूर्ण रूप से बंद रहे थे. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस साल अप्रैल माह में जारी कोविड कर्फ्यू के चलते एक बार फिर शॉपिंग मॉल्स को बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से शॉपिंग मॉल संचालकों को करोड़ों के आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ा.
शॉपिंग मॉल संचालक इकबाल वासु ने बताया कि कोरोना काल का यह दौर सभी शॉपिंग मॉल संचालकों के लिए करोड़ों के नुकसान का रहा है. इस दौरान सभी मॉल संचालकों की आमदनी शून्य रही, लेकिन खर्चे पूर्व के समान ही चलते रहे. इसमें स्टाफ का वेतन, बिजली-पानी का बिल, मॉल मेंटेनेंस से जुड़े सभी खर्चे चलते रहे. अब एक बार फिर सरकार ने शॉपिंग मॉल्स को खोलने की अनुमति दे दी है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि धीरे-धीरे लोग अच्छी खासी संख्या में फिर से शॉपिंग मॉल का रुख करेंगे.
ये भी पढ़ें:कोरोना मृत्यु दर में दूसरे नंबर पर उत्तराखंड, बैकलॉग मौतों में हरिद्वार-देहरादून आगे
मॉल्स में मास्क अनिवार्य