ऋषिकेश: नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने से नाराज दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकानदारों ने अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर एनएच के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही सरकार से विस्थापन की मांग की है.
आपको बता दें कि हरिद्वार रोड पर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के बाहर अतिक्रमण की चपेट में आए दुकान को एनएच द्वारा तोड़ गया. जिसके खिलाफ में दुकानदारों ने धरना देना शुरू कर दिया. धरने के दौरान एनएच के खिलाफ दुकानदारों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:हिरासत में लिये गए सितारगंज के पूर्व विधायक, मंडी में धान तौलाई को लेकर उठाई आवाज
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण संबंधित मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. बावजूद इसके एनएच अधिकारियों ने तुगलकी फरमान के तहत उनकी दुकानें ध्वस्त कर दीं. दुकानदारों ने सरकार से विस्थापित करने की मांग की है. बता दें कि करीब तीन दर्जन दुकानें अतिक्रमण के नाम पर ध्वस्त की गई हैं. जिसकी वजह से दुकानदारों का रोजगार ठप हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना की वजह से पहले से ही व्यापार ठप पड़ा था. अब दुकानों को तोड़ दिए जाने के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.