उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में अधिक दाम पर सामान बेचना पड़ा महंगा, दुकानदार का लाइसेंस रद्द

ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति ने मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेचने पर आढ़ती का लाइसेंस रद्द कर दिया है.

Liancence
दुकानदार का लाइसेंस रद्द

By

Published : Mar 27, 2020, 11:03 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार सभी व्यक्तियों तक उचित दाम पर राशन, फल और सब्जियां पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई है. दूसरी तरफ कुछ दुकानदार लॉकडाउन में लोगों की मजबूरियों का गलत फायदा उठा रहे हैं. ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति ने मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेचने पर आढ़ती का लाइसेंस रद्द कर दिया है.

लॉकडाउन में अधिक दाम पर सामान बेचना पड़ा महंगा.

ऋषिकेश में तोताराम एंस संस नाम की दुकान पर मूल्य से अधिक सामान बेचे जाने की शिकायत मिलने पर ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया है. संकट के दौर में सरकार द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी दुकानदार उचित मूल्य से अधिक मूल्य कर मुनाफाखोरी या कालाबाजारी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना से 'जंग': 'मित्र पुलिस' ने युद्ध स्तर शुरू किया काम, घर-घर जाकर पहुंचाई रसद

ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती के मुताबिक, उनके द्वारा लगातार मंडी में सब्जियों की बिक्री करने वाले व्यापारियों के साथ साथ अनाज बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अगर कोई कालाबाजारी या अवैध भंडारण करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details