उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव को खरीदार और सब्जी विक्रेता अपना रहे ये सावधानी

सब्जियों और फलों के जरिए कोरोना फैलने की जानकारी सामने आने के बाद दुकानदार और ग्राहक विशेष एहतियात बरत रहे हैं. सब्जी विक्रेता ग्लब्स और मास्क लगाकर पहले से ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं. ग्राहक भी सब्जी खरीदने और पकाने को लेकर सावधानी बरत रहे हैं. आइए दून के लोगों की राय जानते हैं.

dehradun news
सब्जियों की खरीददारी

By

Published : Apr 24, 2020, 3:43 PM IST

देहरादूनः देश के कई हिस्सों में सब्जी और फल विक्रेताओं के जरिए कोरोना वायरस फैलने की खबर सामने आई. इस खबर के बाद सब्जी विक्रेताओं और मंडियों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, सब्जी रोजमर्रा की आवश्यकता वाली वस्तु है. ऐसे में लोग अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए खरीददारी करते नजर आ रहे हैं.

देहरादून के प्रेमनगर स्थित सब्जी मंडी और फुटकर सब्जी विक्रेता ग्लब्स और मास्क लगाकर पहले से ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं. जबकि, दूसरी ओर ग्राहक भी सब्जी खरीदने पर विशेष एहतियात बरत रहे हैं.

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब से सब्जियों से कोरोना फैलने की जानकारी सामने आई है, तब से वो ग्राहकों को अच्छे से सब्जी धोकर इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ सब्जी विक्रेताओं का ये भी कहना है कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंःनैनीतालः खेतों में बर्बाद हो रही स्ट्रॉबेरी, जानिए खाने के फायदे

नमक-बेकिंग सोडा से सब्जियों को सैनिटाइज करने का तरीका अपना रहे ग्राहक

सब्जियों और फलों से कोरोना फैलने का खतरा सामने आने के बाद अब काफी हद तक ग्राहक भी काफी सतर्क नजर आ रहे हैं. सब्जी खरीदने वाले कुछ लोगों का कहना है कि वो घर जाकर पानी में नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर सब्जियों को सैनिटाइज कर रहे हैं. साथ ही अच्छी तरह से धोकर और पकाकर ही खा रहे हैं.

वहीं, मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे कुछ सीनियर सिटीजन का कहना है कि इम्यून क्षमता को बढ़ाने के लिए सब्जियों का सेवन आवश्यक है. ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ने के बावजूद भी सब्जी खरीद रहे हैं, लेकिन वो सब्जियों को सैनिटाइज करने के बाद ही सेवन कर रहे हैं.

स्पोर्ट्स मैन जीवीएस मान का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को बाहर से लाए सभी सामानों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है. साथ ही रोजाना योग, व्यायाम करना भी अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने का कारगर तरीका है.

बहरहाल, जब से सब्जियों से कोरोना वायरस फैलने का खतरा सामने आया है. तब से लोग ज्यादा डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे में जरूरत है, कोरोना से डरने के बजाय इससे बचा जाए. घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details