मसूरी:इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में कश्मीर की स्थिति पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. इसमें कई सारे जाने-माने बॉलीवुड के फिल्मी सितारे शामिल हैं. बड़े चेहरों में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी आदि शामिल हैं. वेब सीरीज की शूटिंग दो दिन से लाइब्रेरी बाजार स्थित होटल प्रिंस में जारी है. यहां पर कश्मीर के एक हॉस्पिटल और मस्जिद का सेट बनाया गया है. जानकारी के अनुसार वेब सीरीज के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं. वेब सीरीज में कश्मीर की वर्तमान स्थिति को चित्रित किया गया है.
बता दें कि, मसूरी का मौसम इन दिनों सुहावना हो गया है. बीते एक महीने से शहर की विभिन्न लोकेशंस पर कई सीरियल तथा वेब सीरीज की शूटिंग हुई. इनमें हाल ही में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी-तारा सुतारिया अभिनीत तड़प की शूटिंग भी हुई है.