मसूरी:अम्बे फिल्म के बैनर तले बनने वाली गढ़वाली वेब सीरीज 'वा नौनी' की शूटिंग मसूरी में शुरू हो गई है. 'वा नौनी' एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है. जिसकी शूटिंग पूर्व में हर्षिल, बागोरी, धराली, मुखबा आदि की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. इस फिल्म की शूटिंग मसूरी कुलड़ी बाजार, कैमल बैक रोड, लंढौर बाजार आदि क्षेत्रों में चल रही है. 'वा नौनी' फिल्म में मुख्य भूमिका में संजू सिलोड़ी, महक जोशी, राकेश गौड़, अभिषेक मेंदोला, गंभीर जायड़ा नजर आएंगे.
'वा नौनी' फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी हैं. उन्होंने कहा ये वेब सरीज निश्चित तौर पर मनोरंजन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. इससे पूर्व अनुज जोशी ने अपनी फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड के विभिन्न विषयों को उठाया गया है. अनुज जोशी गढ़वाली वेब सीरीज 'वा नौनी' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.