उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 'वा नौनी' गढ़वाली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू - Wa Nauni Garhwali web series shooting in Mussoorie

मसूरी में आजकल 'वा नौनी' गढ़वाली वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म की शूटिंग मसूरी कुलड़ी बाजार, कैमल बैक रोड, लंढौर बाजार आदि क्षेत्रों में चल रही है.

shooting-of-wa-nauni-garhwali-web-series-begins-in-mussoorie
मसूरी में वा नौनी गढ़वाली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू

By

Published : Mar 17, 2022, 4:39 PM IST

मसूरी:अम्बे फिल्म के बैनर तले बनने वाली गढ़वाली वेब सीरीज 'वा नौनी' की शूटिंग मसूरी में शुरू हो गई है. 'वा नौनी' एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है. जिसकी शूटिंग पूर्व में हर्षिल, बागोरी, धराली, मुखबा आदि की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. इस फिल्म की शूटिंग मसूरी कुलड़ी बाजार, कैमल बैक रोड, लंढौर बाजार आदि क्षेत्रों में चल रही है. 'वा नौनी' फिल्म में मुख्य भूमिका में संजू सिलोड़ी, महक जोशी, राकेश गौड़, अभिषेक मेंदोला, गंभीर जायड़ा नजर आएंगे.

'वा नौनी' फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी हैं. उन्होंने कहा ये वेब सरीज निश्चित तौर पर मनोरंजन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. इससे पूर्व अनुज जोशी ने अपनी फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड के विभिन्न विषयों को उठाया गया है. अनुज जोशी गढ़वाली वेब सीरीज 'वा नौनी' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.

मसूरी में वा नौनी गढ़वाली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू

पढ़ें-उत्तरकाशी जिला पंचायत के भ्रष्टाचार पर सरकार मौन, बिना निर्माण उड़ाया था बजट

वेब सीरीज के स्थानीय लाइन प्रोड्यूसर अनिल गोदियाल ने बताया सीरीज के सिनेमोटोग्राफर हरीश नेगी हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड की इंडस्ट्री में कई लोगों ने बहुत सालों से काम किया है. बड़े प्लेटफार्म पर भी फिल्में आई हैं.

अच्छे स्तर पर भी फिल्में आई हैं, लेकिन निर्माताओं को फिल्मों से आर्थिक रूप से फायदा नहीं मिला है. वेस्टर्न फिल्म इंडस्ट्री में ओटीटी प्लेटफार्म के ट्रेंड आने से टेक्नोलॉजी में बहुत अंतर आया. अब फिल्मों की दुनिया बदल चुकी है. ओटीटी के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का बहुत अच्छा तरीका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details