उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर के साथ दून की बाल कलाकार चाहत ने फिल्माए सीन - the kashmir files movie shooting mussorie

मसूरी में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग चल रही है. बाल कलाकार चाहत ने अनुपम खेर के साथ फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग की.

the kashmir files movie shooting mussorie
मसूरी में चल रही फिल्म की शूटिंग.

By

Published : Dec 22, 2020, 2:35 PM IST

मसूरी:शहर के कई हिस्सों में फिल्मायी जा रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कई शॉट फिल्माए गए. अभिनेता अनुपम खेर के साथ देहरादून की बाल कलाकर चाहत ने भी कई सीन फिलमाए. मसूरी के छावनी परिषद के कई क्षेत्रों में शूटिंग की गई. मसूरी के गांधी चौक पर कश्मीर का लाल चौक बनाए जाने का काम लगातार जारी है. आज भी इसकी शूटिंग जारी है.

शहर के सबसे व्यस्त चौक पर फिल्म की शूटिंग होने पर पुलिस प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि पुलिस की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों को परेशानी ना हो और शूटिंग भी आराम से हो जाए, इसको लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. वहीं शूटिंग के व्यस्त समय से कुछ पल अपने लिए निकालते हुए अनुपम खेर ने मसूरी से मनमोहक सूर्यास्त का दीदार किया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम इस मनमोहक दृश्य को साझा किया.

यह भी पढ़ें-सतपाल महाराज ने पर्यटकों को दिया न्यौता, कहा- उत्तराखंड में मनाएं क्रिसमस

मसूरी के पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सोच का ही परिणाम है कि आज उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कई शूटिंग चल रही है. इसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ युवाओं को भी मिल रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी में ही फिल्म कॉन्क्लेव करवाया. मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया था कि उत्तराखंड में शूटिंग करें, यहां पर हर प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details