देहरादून: फिल्म बत्ती गुल-मीटर चालू, केदारनाथ के बाद अब एक और फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होने जा रही है. बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड की खूबसूरती अपनी ओर खींचती जा रही है. अब फिल्म निर्माता-निर्देशक भी उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के हिसाब से एक बेहतर डेस्टिनेशन के तौर पर देख रहे हैं और उत्तराखंड आ भी रहे हैं.
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में हॉरर फिल्म की शूटिंग. देहरादून और मसूरी की खूबसूरत वादियों में हॉरर फिल्म 'द डार्क जंगल' की शूटिंग भी शुरू होने जा रहा है. फिल्म में शक्ति कपूर के साथ-साथ बॉलीवुड के कई फिल्मी हस्तियां अभिनय करेंगी.
ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश
फिल्म 'द डार्क जंगल' की शूटिंग के बारे में बताते हुए क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अदलखा ने कहा कि इस फिल्म के लीड रोल में उत्तराखंड के युवा कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है. यह फिल्म पांच कपल्स के साथ घट रही अनहोनी घटनाओं पर आधारित है. फिल्म द डार्क जंगल के निर्माता-निर्देशक भंवर सिंह पुंडीर और राकेश सावंत हैं. जिनके द्वारा साल 2019 में मुद्दा 370JK बनाई गई थी.