उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के बाद देहरादून में शुरू हुई फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग, दोस्ती पर आधारित है फिल्म - Shooting of film Mussoorie Boys started in Dehradun

देहरादून और मसूरी में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग चल रही है. फिल्म के निर्देश हृदय सेठी हैं. फिल्म मसूरी स्थित बोर्डिंग स्कूल से पढ़े चार छात्रों की कहानी पर आधारित है.

mussoorie boys
मसूरी बॉयज

By

Published : Mar 1, 2022, 9:01 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के मसूरी और देहरादून में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग चल रही है. फिल्म मसूरी स्थित बोर्डिंग स्कूल से पढ़े चार छात्रों की कहानी पर आधारित है. फिल्म के मुताबिक, किस प्रकार से छात्र रीयूनियन होकर एक बार फिर अपने मसूरी स्थित बोर्डिंग स्कूल पहुंचते हैं और उसके बाद अपने स्कूल के पलों को याद करते हैं. फिल्म में मसूरी और देहरादून में शूट की गई है. मसूरी में शूट के बाद मंगलवार को देहरादून में कुछ दृश्य शूट किए गए.

मंगलवार को देहरादून में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मसूरी बॉयज फिल्म के निर्देशक हृदय शेट्टी ने बताया कि पहली बार वह उत्तराखंड के जेएसआर प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम लोग जब भी किसी फिल्म की शूटिंग करते हैं तो कई बार अन्य स्थानों पर जाकर डमी लोकेशन बनाते हैं. लेकिन इस फिल्म में मसूरी स्वयं में एक किरदार है. क्योंकि यह कहानी मसूरी में बोर्डिंग स्कूल में पढ़े उन चार छात्रों की है, जो कि बड़े होने के बाद एक रीयूनियन करते हैं और वापस मसूरी आकर उन बचपन के दिनों को दोबारा जीना चाहते हैं. इन चार दोस्तों के इर्दगिर्द हुए घटनाक्रम पर यह पूरी फिल्म आधारित है.

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने रस्किन बॉन्ड से की मुलाकात, पहाड़ों की खूबसूरती देख हुईं कायल

हृदय सेठी ने बताया कि इस फिल्म को जुलाई अगस्त में रिलीज किया जाएगा. साथ ही सेठी ने कहा कि कोरोनाकाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन कलाकारों और फिल्म मेकरों के लिए एक अच्छा अवसर लेकर आया, जिनकी आवाज दबी हुई थी. आज OTT प्लेटफार्म ने कई कलाकारों को नया जीवन दिया है. साथ ही कहा कि इस फिल्म के बाद आगे वह ऋषिकेश और हरिद्वार में एक फिल्म का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि जितना खूबसूरत डेस्टिनेशन मसूरी और देहरादून है. उतना खूबसूरत डेस्टिनेशन उन्होंने आज तक कहीं नहीं देखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details