उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए पहुंचे डोईवाला के थानो, प्रशंसकों की लगी भीड़ - अमिताभ बच्चन गुड बाय फिल्म

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए डोईवाला के थानो पहुंचे हैं. अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए पद्मश्री होटल के बाहर प्रशंसकों की भीड़ लग गई है.अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए इन​ दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. फिल्म की कई लोकेशनों पर शूटिंग चल रही है.

amitabh bachchan
अमिताभ बच्चन फिल्म शूटिंग के लिए डोईवाला पहुंचे.

By

Published : Mar 30, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 12:14 PM IST

डोईवाला: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए इन​ दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. फिल्म की कई लोकेशनों पर शूटिंग चल रही है. फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग ऋषिकेश के बाद आज डोईवाला में चल रही है. प्रशंसकों को उनकी एक झलक देखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए डोईवाला के थानो पहुंचे हैं. फिल्म की पूरी यूनिट डोईवाला के पद्मश्री होटल के आसपास दिखाई दी. प्रशंसकों को उनकी एक झलक देखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुड बाय' के कुछ शॉट थानो रोड पर भुइया मंदिर के पास फिल्माए जाएंगे. अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए पद्मश्री होटल के बाहर प्रशंसकों की भीड़ लग गई है. वहीं बताया जा रहा है कि डोईवाला के आसपास फिल्म की तीन दिनों तक शूटिंग चलेगी.

महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए पहुंचे डोईवाला के थानो.

पढ़ें-फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अमिताभ, बोटिंग का उठाया लुत्फ

इन लोकेशन पर होगी शूटिंग: फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, राम झूला, सीता घाट, जानकी सेतु, रानीपोखरी चौक और जौलीग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर चल रही है. सुरक्षा की दृष्टि से अमिताभ बच्चन ने मीडिया और फैन से दूरी बनाई गई है.

बीते दिन फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर दो फोटो शेयर की थी. फोटो में अमिताभ बच्चन गंगा में नाव पर सवार दिखाई दिए थे. फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के साथ ही अन्य कई लोकेशनों पर चल रही. फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में हैं, साथ ही फिल्म में अभिनेत्री राश्मिका मंदाना भी हैं.

Last Updated : Mar 30, 2022, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details