उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में स्पेनिश थ्रिलर 'जूलियाज आइज' की रीमेक शूटिंग, देशभर से पहुंचे सितारे - देहरादून में फिल्म की शूटिंग

देहरादून में इन दिनों में स्पेनिश थ्रिलर की मल्टी लैंग्वेज फिल्म के रीमेक की शूटिंग हो रही है. शूटिंग के लिए कई सितारे देहरादून पहुंच चुके हैं.

Shooting of a remake of the Spanish thriller Julia's Eyes in Dehradun
देहरादून में स्पेनिश थ्रिलर आधारित फिल्म की रीमेक शूटिंग

By

Published : Jan 29, 2021, 5:10 PM IST

देहरादून: देहरादून में स्पेनिश थ्रिलर 'जूलियाज़ आइज' की रीमेक की शूटिंग चार क्षेत्रीय भाषाओं में की जा रही है. यूरोप में बड़े पैमाने पर सफलता मिलने के बाद, 'जूलियाज़ आइज' की रीमेक को बड़े परदे पर बंगाली, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषा में फिल्माया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार एक ही रीमेक की चार अलग-अलग बहुभाषी फिल्मों की शूटिंग एक साथ की जा रही है. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि ये सभी एक निर्धारित समय अवधि में पूरी होनी हैं.

मल्टी लैंग्वेज रीमेक शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे सितारे.
मल्टी-स्टारर क्षेत्रीय फिल्मों में सिनेमा जगत के कुछ लोकप्रिय नाम शामिल हैं. जैसे कि बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता, भारतीय अभिनेत्री मंजरी फर्नांडीस, पवित्र रिश्ता की मशहूर अभिनेत्री ऊषा नडकर्णी, अभिनेत्री ईशा चावला, तमिल अभिनेत्री गायत्री शंकर, अभिनेत्री पीए तुलसी, प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम, फिल्म और टीवी अभिनेता अनंत जोग, तेलुगु अभिनेता सुनील वर्मा, अभिनेता इंद्रजीत चक्रवर्ती, बंगाली अभिनेता शॉन बैनर्जी, मराठी अभिनेता पुष्कर जोग और सौरभ गोखले, तमिल अभिनेता हरीश उथमन और बदरीनाथ की दुल्हनिया में काम कर चुके अभिनेता हिमांशु सोनी शामिल हैं.
'जूलियाज़ आइज' की रीमेक की शूटिंग

पढ़ें-हिमाचल के शॉर्प शूटरों ने अल्मोड़ा में आदमखोर को लगाया ठिकाने

आने वाली बहुभाषी फिल्में अजय कुमार सिंह द्वारा निर्मित की जा रही हैं. जिन्हें 2019 की लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के निर्माता के रूप में जाना जाता है. सिंह ने वेब सीरीज़ 'फर्रे' से अभिनेता के रूप में शुरुआत की. अब वह 'जूलियाज आइज' के चारों बहुभाषी रीमेक में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

कई क्षेत्रीय भाषाओं में हो रही 'जूलियाज़ आइज' की रीमेक

पढ़ें-DWSM की बैठक में DM ने काम की धीमी रफ्तार पर जताई चिंता

अजय कुमार सिंह बताते हैं कि हम 'जूलियाज आइज' के रीमेक को बनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हमारी पूरी टीम को उत्तराखंड से ज्यादा खूबसूरत शूटिंग लोकेशन नहीं मिल सकती थी. हम और सिनेमा उद्योग के कुछ सबसे लोकप्रिय सितारों के साथ काम करने के लिए बहुत रोमांचित हैं'

स्पेनिश थ्रिलर का है रीमेक.

पढ़ें-हिमाचल के शॉर्प शूटरों ने अल्मोड़ा में आदमखोर को लगाया ठिकाने

बहुभाषी फिल्मों का निर्देशन प्रसिद्ध बॉलीवुड सिनेमेटोग्राफर कबीर लाल द्वारा किया जा रहा है, जो कि 100 से अधिक बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं. इनमें ताल, परदेस, हम आपके दिल में रहते हैं, कहो ना प्यार है, वेलकम बैक जैसी सुपर हिट फिल्में शामिल हैं. गौर करने वाली बात है कि कबीर लाल इन बहुभाषी फिल्मों के जरिये सिनेमा जगत में पहली बार बतौर निर्देशक काम कर रहे हैं.

देहरादून के इलाकों में हो रही शूटिंग.

पढ़ें-रुद्रपुर की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर नौकरानी ने की चोरी, हुई गिरफ्तार

अपने डेब्यू वेंचर के बारे में बात करते हुए कबीर लाल ने कहा, 'जूलियाज़ आइज़' की पटकथा काफी दिलचस्प है. इसकी कहानी हर एक दर्शक को रोमांचक लगेगी. सिनेमेटोग्राफर के रूप में कई फिल्मों में काम करने के बाद मैं हमेशा से एक बहुभाषी फिल्म में बतौर निर्देशक काम करना चाहता था. इस तरह की एक बहु प्रशंसित स्पेनिश फिल्म के रीमेक का निर्देशन करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है.

फिल्म की रीमेक शूटिंग.

पढ़ें-महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला

देहरादून में फिल्मायी जाने वाली चार बहुभाषी फिल्मों में से बंगाली फिल्म अंर्तदृष्टि और मराठी फिल्म अदृश्य की शूटिंग वर्तमान में देहरादून और आसपास के विभिन्न स्थानों पर चल रही है. उपर्युक्त फिल्मों के पैक-अप के बाद तमिल व तेलुगु फिल्मों, जिनके शीर्षक क्रमश: उन पारवायिल और अगोचरा हैं, की शूटिंग शुरू होगी.

पढ़ें-रुद्रपुर की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर नौकरानी ने की चोरी, हुई गिरफ्तार

लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही चारों बहुभाषी रीमेक फिल्मों की कहानी एक ऐसी महिला के ऊपर है जो धीरे-धीरे अपनी दृष्टि खो रही है, साथ ही में अपनी मृतक नेत्रहीन जुड़वां बहन की रहस्यमय मौत की तहकीकात कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details