उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: निशानेबाज अमित को CM त्रिवेंद्र सिंह ने किया सम्मानित - Shooting

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में आज निशानेबाज अमित कुमार को सम्मानित किया.वही, मुख्यमंत्री ने अमित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

etv bharat
अमित को CM त्रिवेंद्र सिंह ने किया सम्मानित

By

Published : Oct 30, 2020, 7:37 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी अमित कुमार को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने निशानेबाज अमित को सम्मानित किया. दरअसल, अमित कुमार निशानेबाजी में कई पुरुष्कार हासिल कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में आज निशानेबाज अमित कुमार को सम्मानित किया. निशानेबाज अमित कुमार मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. भानियावाला के अमित ने दिसम्बर 2019 में भोपाल, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 02 रजत एवं एक कांस्य पदक हासिल किया था. मुख्यमंत्री ने अमित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. अमित ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 25 मी. पिस्टल जूनियर मैन सिविलियन टीम चैंपियनशिप एवं 25 मी. सेंटर फायर पिस्टल मैन सिविलियन टीम चैंपियनशिप में रजत पदक और 25 मी. पिस्टल जूनियर मैन सिविलियन चैंपियनशिप व्यक्तिगत में कांस्य पदक हासिल किया.

ये भी पढ़ें : गांधी पार्क में राज्य आंदोलनकारियों का सत्याग्रह, सरकार पर खड़े किये सवाल

इससे पूर्व उन्होंने 2018 में नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीता था. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों से लगातार मिलते आ रहे हैं, और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अमित कुमार की तरह ही सम्मानित भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details