ऋषिकेश:छ्ठवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में उत्तराखंड की शिवानी गुप्ता ने अपनी इच्छाशक्ति एवं हौसले के दम पर दो कांस्य पदक जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया है. जानकारी देते हुए जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तराखंड के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी ने बताया कि जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में दिनांक 28 से 31 मार्च 2022 तक बहरीन, मनामा में आयोजित हुई थी. इस छठवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप 2022 में विश्व के 21 देशों ने प्रतिभाग किया.
वहीं, इस एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में 19 सदस्यीय दल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, अंक तालिका में भारत देश ने सात कांस्य पदक जीतकर पदक श्रृंखला में 13वां स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में ऋषिकेश शहर की शिवानी गुप्ता ने भारतीय जु–जित्सू टीम की ओर से एडल्ट्स महिला कॉन्टैक्ट जु–जित्सू इवेंट की (–57) भार वर्ग और जु–जित्सू फाइटिंग इवेंट की (–57) भार वर्ग में दो कांस्य पदक जीतकर भारत का परचम लहराया.