ऋषिकेशः तीर्थनगरी की शिवानी ढींगरा लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के हॉट सीट पर पहुंची. जहां पर उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने 60 हजार रुपये भी जीते. वहीं, शिवानी ने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ मजाकिया अंदाज में शिकायतें भी की. जिसे सुनकर दर्शकों ने ठहाके भी लगाए.
रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति तक पहुंचने के लिए कई लोग प्रयास करते हैं. जिसके बाद ही इस शो का हिस्सा बन पाते हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश की शिवानी ढींगरा ने भी कई बार प्रयास किए थे. इस बार उनका प्रयास सफल हुआ और केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची. सोमवार को हुए एपिसोड में शिवानी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों के सही उत्तर देकर 60 हजार रुपये भी जीते. इस दौरान शिवानी ने मजाकिया अंदाज में अपने पति की कुछ शिकायतों की लिष्ट भी बिग बी को थमाई. जिसके बाद बिग बी ने भी शिवानी और उनके पति के साथ खूब मजाक किए. वहीं, मंगलवार को फिर शिवानी आगे का खेल खेलेगी.