उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

KBC की हॉट सीट पर पहुंची ऋषिकेश की शिवानी, कई सवालों का दिया जवाब - kbc

रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में शिवानी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों के सही उत्तर देकर 60 हजार रुपये भी जीते.

shivani in kaun banega crorepati

By

Published : Oct 1, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 1:52 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी की शिवानी ढींगरा लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के हॉट सीट पर पहुंची. जहां पर उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने 60 हजार रुपये भी जीते. वहीं, शिवानी ने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ मजाकिया अंदाज में शिकायतें भी की. जिसे सुनकर दर्शकों ने ठहाके भी लगाए.

केबीसी में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देती शिवानी ढींगरा.

रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति तक पहुंचने के लिए कई लोग प्रयास करते हैं. जिसके बाद ही इस शो का हिस्सा बन पाते हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश की शिवानी ढींगरा ने भी कई बार प्रयास किए थे. इस बार उनका प्रयास सफल हुआ और केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची. सोमवार को हुए एपिसोड में शिवानी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों के सही उत्तर देकर 60 हजार रुपये भी जीते. इस दौरान शिवानी ने मजाकिया अंदाज में अपने पति की कुछ शिकायतों की लिष्ट भी बिग बी को थमाई. जिसके बाद बिग बी ने भी शिवानी और उनके पति के साथ खूब मजाक किए. वहीं, मंगलवार को फिर शिवानी आगे का खेल खेलेगी.

शिवानी ढींगरा

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनावः यहां 21 ग्राम पंचायतों को नहीं मिले योग्य प्रत्याशी, आरक्षित सीटें भी खाली

बता दें कि, शिवानी ढींगरा ऋषिकेश की रहने वाली हैं. उन्होंने ऋषिकेश में ही अपनी पढ़ाई पूरी की है. शिवानी की पढ़ाई ओंकारनंद स्कूल से हुई है. जबकि, ग्रेजुएशन ऋषिकेश के पीजी कॉलेज से किया है. शिवानी के पति ज्योतिर्लिंग एक निजी बैंक में बैंक मैनेजर के पद पर तैनात हैं. परिजनों ने बताया कि केबीसी में जाने के लिए शिवानी कई सालों से लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन इस साल उन्हें मौका मिल पाया है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details