उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में निकली शिव बारात, सैकड़ों श्रद्धालु बने बाराती - Rishikesh news

ऋषिकेश के चंदेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शिव की भव्य बारात निकली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान बारात में शामिल श्रद्धालु भी भगवान शिव के गीतों पर झूमते नजर आए.

shiv
शिव की बारात

By

Published : Feb 23, 2020, 8:35 PM IST

ऋषिकेश: महाशिवरात्रि पर्व पर तीर्थनगरी से शिव की बारात निकाली गई. जिसमें सामाजिक, धार्मिक, संस्थाओं के सैकड़ों लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं, जगह-जगह पर भगवान शिव की बारात का स्वागत किया गया. इस दौरान बारात में शामिल श्रद्धालु भी भगवान शिव के गीतों पर झूमते नजर आए. महाशिवरात्रि पर्व के बाद निकाली गई भगवान शिव की बारात में महापौर अनीता मंगाई भी शामिल हुई.

चंदेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शिव की भव्य बारात निकली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. चंद्रेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए यह बारात ऋषिकेश के मुख्य मार्गों से गुजरी. जहां पर धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने बारात का स्वागत किया गया.

तीर्थ नगरी में निकली शिव की बारात.

ये भी पढ़ें:GULLY TALENT: देश विदेश में नाम रोशन कर रहे अंकित की कहानी

नगर निगम महापौर ने शहर की खुशहाली के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की. इस मौके पर महापौर अनीता मंगाई ने कहा कि तीर्थ नगरी की पहचान योग और अध्यात्म के साथ-साथ यहां आए दिन होने वाले धार्मिक क्रियाकलापों से है. इसके जरिए देशभर में नगर की धार्मिक छवि का निरंतर मजबूत संदेश पूरे विश्व में जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details