देहरादूनः सूबे में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन चौक पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डेंगू प्रदेश में महामारी का रूप लेता जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास होने के बाद भी डेंगू पर रोक लगाने में महकमा पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है.
बता दें कि बुधवार को सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिवसेना का गुस्सा सड़क पर दिखा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बीते कुछ सालों से डेंगू और टायफाइड जैसी बीमारियां महामारी का रूप लेती जा रही हैं. जिसकी चपेट में आकर लोग अकाल ही काल के ग्रास में समा रहे हैं.