देहरादून: कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. ऐसे में पर्यटकों ने पहाड़ों पर जाने की प्लानिंग अभी से शुरू कर ली है. नये साल के जश्न के लिए अक्सर पर्यटक उत्तराखंड, हिमाचल का रुख करते हैं. जहां पर्यटक सर्दियों में बर्फबारी के साथ ही ठंड का आनंद लेते हैं. इन जगहों में शिमला, मनाली, मसूरी, नैनीताल प्रमुख हैं. अक्सर सभी पर्यटक इन्हीं पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर नये साल का जश्न मनाते हैं. जिसके कारण यहां काफी भीड़ भाड़ होती है. जिससे टूरिस्ट यहां अपना क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे अनएक्सप्लोर्ड टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको बर्फ के साथ सुकून और शांति भी मिलेगी. इस अनएक्सप्लोर्ड टूरिस्ट स्पॉट का नाम शीतलाखेत है.
शीतलाखेत अल्मोड़ा जिले में स्थित है. शीतलाखेत डेंस फॉरेस्ट के लिए जाना जाता है. ये इलाका 1800 हेक्टेयर वन क्षेत्र से घिरा है. शीतलाखेत कुमाऊं रीजन के फॉरेस्ट एरिया का अहम हिस्सा है. इसके साथ ही शीतलाखेत अपनी खूबसूरती, प्राकृतिक विविधता के लिए फेमस है. शीतलाखेत पक्षी प्रमियों के लिए भी खास है. यहां के डेंस फॉरेस्ट में बर्ड वॉचिंग समय बिताने का सबसे अच्छा जरिया है. यहां कई प्रकार की पक्षियों की प्रजाति पाई जाती हैं. हरे, भरे जंगल, फलों के बगीचों से भरा शीतलाखेत जादुई प्राकृतिक दृश्य का एहसास करता है. बताया जाता है कि शीतलाखेत 20वीं शताब्दी में बसाया गया था. माना जाता है कि यह स्थान कभी हैड़ाखंडी महाराज की तपस्थली था.
पढे़ं-सैर सपाटे के लिए शानदार डेस्टिनेशन है लच्छीवाला नेचर पार्क, टिकट बिक्री से कमाए ढाई करोड़ रुपए
शीतलाखेत के आस पास कई छोटे बड़े शानदार नजारे हैं. यहां से हिमालय की श्रृंखलाओं का 360 डिग्री व्यू मिलता है. जिसके कारण शीतलाखेत की मनमोहक वादियां टूरिस्ट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. यहां की फिजाओं में फैली शांति, चिड़ियों की चहचहाहट, जंगली जानवरों की चहलकदमी, पर्यटक बड़ी ही आसानी से फील कर सकते हैं. शीतलाखेत अपने नाम की तरह की शीतलता का एहसास करता है. सीजन में जहां दूसरे टूरिस्ट स्पॉट कोलाहल से भरे होते हैं, वहीं इस समय में शीतलाखेत पहुंचे पर्यटक शांति और सुकून का आनंद ले रहे होते हैं.