देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhad assembly election) नजदीक आते ही विभिन्न संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में समायोजन और नियुक्ति की मांग को लेकर आज शिक्षा प्रेरकों (shiksha prerak) ने सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की.
दरअसल, सोमवार को शिक्षा प्रेरक (uttarakhand shiksha prerak) परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए और एक सभा का आयोजन किया. प्रदेशभर से आए शिक्षा प्रेरकों ने अपनी मांगों को लेकर रणनीति बनाई और सचिवालय के लिए निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 2009-10 से कार्यरत शिक्षा प्रेरकों को सरकार समायोजित करें. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात करने की बात भी कही.