उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने विधायक जोशी से लगाई मदद की गुहार

विधायक गणेश जोशी ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें विस्थापित किया जाएगा.

Mussoorie
पीड़ितों से मिलते हुए विधायक जोशी

By

Published : Oct 13, 2020, 3:24 PM IST

मसूरी:शिफन कोर्ट इलाके से बेघर हुए 84 परिवारों ने मंगलवार को विधायक गणेश जोशी का घेराव किया है. सभी ने विधायक जोशी से उन्हें विस्थापित करने की मांग की. विधायक जोशी ने भी पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का हल निकाल लिया जाएगा. नगर पालिका स्तर से भूमि आवंटन होने के बाद उनके विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित परिवारों ने विधायक जोशी ने कहा कि वह पिछले दो महीने से लगातार सड़क किनारे और हवा घरों में अपने छोटे बच्चों व बुर्जुगों के साथ रह रहे है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलना के खतरा अलग से है, लेकिन न तो सरकार और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों उनकी परेशानी पर ध्यान दे रहे हैं.

पढ़ें-सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, केंद्र को भेजा नोटिस

इस मामले में विधायक जोशी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को विस्थापित करने के लिए मसूरी नगर पालिका को सरकार को भूमि उपलब्ध करनी होगी. विधायक जोशी ने फोन पर एसडीएम मसूरी को निर्देश दिए है कि वे पीड़ित परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करें. ताकि पीड़ित परिवारों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस अलावा उन्होंने मसूरी बीजेपी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल को तत्काल बेघर हुए लोगों को राशन उपलब्ध कराने का कहा है.

विधायक जोशी ने कहा कि वह गरीब परिवारों के साथ खड़े हुए है, लेकिन जमीन देना उनके अधिकारी क्षेत्र में नहीं है. नगर पालिका जैसे ही सरकार को जमीन उपलब्ध कराएगा वैसे ही आवासीय योजना के तहत घर बनाने का काम शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details