देहरादून: बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने बीजेपी नेताओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पूर्व सीएम खंडूड़ी को लेकर जाजू ने कहा कि बीसी खडूड़ी जैसे आदमी को बीजेपी ने देश की रक्षा समिति में अहम पद दिया था. आज तक उत्तराखंड के किसी भी व्यक्ति ऐसी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है.
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू मीडिया को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री में मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए. श्याम जाजू की भाषा में एक तरह का दंभ नजर आ रहा था. उन्होंने कहा कि बीसी खडूड़ी जैसे आदमी को रक्षा समिति में अहम पद दिया गया. जो आज तक उत्तराखंड के किसी नेता को नहीं मिला था. उनकी पार्टी ने ही उन्हें ये मौका दिया था.