देहरादून:हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन के रीमॉडलिंग कार्य के चलते 10 नवंबर से 3 महीनों के लिए सभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. वहीं अब हर्रावाला रेलवे स्टेशन तक आने वाली शताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन भी आगामी 25 दिसंबर से बंद होने जा रहा है.
दरअसल, देहरादून रेलवे स्टेशन की तर्ज पर डोइवाला रेलवे स्टेशन का भी विस्तारीकरण होना है. ऐसे में 25 दिसंबर से डोइवाला स्टेशन पर प्लेटफार्म के ऊपर टीन शेड लगाने और अन्य जरूरी कार्य किए जाएंगे. जिसके चलते हर्रावाला रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाली शताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन बंद किया जा रहा है. 25 दिसंबर से यात्रियों को हरिद्वार से यह ट्रेन पकड़नी होगी.