उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटना: लोक गायिका शारदा सिन्हा ने लगाई मदद की गुहार, कहा- पानी में फंसी हूं, कोई रास्ता बताए

पटना में बदतर हालात हैं, बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. यहां एनडीआरएफ टीम लोगों को रेस्क्यू करने में लगी है. इस बीच भोजपुरी की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट कर मदद मांगी है.

लोकगायिका शारदा सिन्हा

By

Published : Sep 30, 2019, 4:02 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी में बरसों बाद ऐसी बारिश हुई है कि सड़कों पर नाव चल रही है. कई इलाकों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर 7 से 8 फुट तक पानी जमा है. लोग छतों पर ठिकाना बनाने को मजबूर हैं.

लोकगायिका शारदा सिन्हा ने लगाई मदद की गुहार

शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा- 'राजेन्द्र नगर में अपने घर में पानी में फसी हुई हूं. मदद नही मिल पा रही है NDRF की राफ्ट तक भी पहुंचना असंभव है. पानी महक रहा है. काश भारत में एयर लिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्ता हो तो बताएं.'

शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया.

पढ़ें- बिहार: तीन दिनों से बारिश में फंसे थे डिप्टी सीएम सुशील मोदी, NDRF ने किया रेस्क्यू

बारिश से 29 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने चार अक्टूबर तक रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान जताया है. राज्य सरकार ने इसको लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

दरअसल, पटना में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों की समस्या बढ़ा दी है. पटना के कई में सड़क से लेकर स्कूल और अस्पताल तक जल जमाव की स्थिति है. इस बीच बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने और फूड पैकेट गिराने के लिए भारतीय वायुसेना से दो हेलिकॉप्टर की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details