उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शांतिकुंज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ देने की पेशकश, ड्राफ्ट लेने नहीं पहुंचा कोई नुमांइदा

धार्मिक संस्था शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पांड्या ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक कोई यह राशि लेने नहीं पहुंचा है.

dehradun news
प्रणव पांड्या

By

Published : Mar 27, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 5:24 PM IST

देहरादूनःकोरोना वायरस से निपटने के लिए मदद को लेकर हाथ आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में धार्मिक संस्था शांतिकुंज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि ड्राफ्ट के रूप में देने की घोषणा की है. लेकिन सरकार का कोई नुमाइंदा ड्राफ्ट लेने शांतिकुंज नहीं पहुंचा है.

दरअसल, बीते 23 मार्च को हरिद्वार के धार्मिक संस्था शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पांड्या ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. साथ ही यह राशि ड्राफ्ट के रूप में देने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन पर ईटीवी भारत की खबर का महाअसर, हमारी पहल के बाद सरकार ने गरीबों-भूखों के खाने का किया इंतजाम

लिहाजा, उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि वो यह ड्राफ्ट शांतिकुंज से प्राप्त कर लें, लेकिन 6 दिनों तक ना तो सरकार का कोई नुमाइंदा शांतिकुंज पहुंचा ना ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी. ऐसे में सरकार की हीलाहवाली सामने आ रही है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details