देहरादूनःकोरोना वायरस से निपटने के लिए मदद को लेकर हाथ आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में धार्मिक संस्था शांतिकुंज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि ड्राफ्ट के रूप में देने की घोषणा की है. लेकिन सरकार का कोई नुमाइंदा ड्राफ्ट लेने शांतिकुंज नहीं पहुंचा है.
दरअसल, बीते 23 मार्च को हरिद्वार के धार्मिक संस्था शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पांड्या ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. साथ ही यह राशि ड्राफ्ट के रूप में देने की बात कही.