उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370: J&K में जन्मी शमीम काजमी बोलीं, फैसले से घाटी में शांति की उम्मीद

जम्मू में जन्मी शमीम काजमी ने अनुच्छेद 370 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है, उससे शांति का माहौल बना रहे और वहां के लोगों का हित निहित होना चाहिए.

shamim kazmi

By

Published : Aug 5, 2019, 9:43 PM IST

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद देशभर से तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी देहरादून में रहने वाली जम्मू की शमीम काजमी का कहना है कि सरकार के फैसले के बाद जम्मू और कश्मीर में शांति की उम्मीद है. वहीं, उनके पति वरिष्ठ पत्रकार एसएमए काजमी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. साथ ही कहा कि सरकार के सामने अभी काफी चुनौतियां भी हैं.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते शमीम काजमी और वरिष्ठ पत्रकार एसएमए काजमी.

बता दें कि शमीम काजमी का जन्म जम्मू में हुआ था. उनका पूरा बचपन जम्मू-कश्मीर में ही बीता था, लेकिन शादी के बाद वो अपने पति एसएमए काजमी के साथ देहरादून में रहती हैं. शमीम काजमी ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा कि सरकार ने जो भी फैसला लिया है, उससे शांति का माहौल बना रहे और वहां के लोगों का हित निहित होना चाहिए. साथ ही कहा कि किसी भी तरह के फैसले को जनता के ऊपर नहीं थोपना चाहिए. बल्कि, जिसमें आवाम की भलाई हो, वही फैसला होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःअनुच्छेद 370: गदगद सीएम त्रिवेंद्र ने अमित शाह को बताया देश का दूसरा पटेल

वहीं, शमीम काजमी के पति और वरिष्ठ पत्रकार एसएमए काजमी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. फैसले का प्रभाव क्या होगा, ये आगे देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का कागजों में बदलना मात्र फैसला नहीं है, इसे धरातल पर बदलने में कई तरह की चुनौतियां भी हैं. साथ ही कहा कि सरकार के इस फैसले पर वहां के लोगों की राय जानना भी बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details