उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश घूमने आया यूपी का युवक डूबा, एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां यूपी से घूमने आया 22 साल का युवक गंगा में डूब गया. जिसके तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

Rishikesh
Rishikesh

By

Published : Nov 30, 2022, 4:32 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आया यूपी का युवक नहाते समय गंगा में डूब गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. मामले की जानकारी मिलते ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

युवक का नाम मनोज पुत्र मांगेराम है, जिसकी उम्र करीब 22 साल है. मनोज यूपी के शामली जिले के जललाबाद का रहने वाला है, जो अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. मनोज ऋषिकेश साईं घाट पर नहा रहा थे, तभी अचानक मनोज का पैर फिसल गया और वो डूबने लगा.
पढ़ें-नाबालिग लड़की से रेप का मामला: कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

मौके पर मौजूद मनोज के साथियों के उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गया. जानकारी मिलते मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने मनोज की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. वहीं, मनोज के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details