उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाहनवाज बोले- इस बार है मोदी की सुनामी, कांग्रेस के नेताओं का नहीं चलेगा अता-पता - उत्तराखंड बीजेपी

देहरादून के बीजेपी कार्यलय पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह पार्टी की तरफ से पूरे देश के अलग-अलग इलाकों में घूमकर जनता का फीडबैक ले रहे हैं. जिससे यह साफ हो गया है कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2014 में देश में मोदी की आंधी थी, इस बार मोदी की सुनामी है, जिसमें कांग्रेस के नेताओं का अता-पता भी नहीं चलेगा.

शाहनवाज हुसैन का 400 से अधिक सीट जीतने का दावा.

By

Published : Apr 7, 2019, 5:27 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी अपनी पूरी ताकत उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए झोंक दी है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया.

देहरादून पहुंचे शाहनवाज हुसैन

देहरादून के बीजेपी कार्यलय पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह पार्टी की तरफ से पूरे देश के अलग-अलग इलाकों में घूमकर जनता का फीडबैक ले रहे हैं. जिससे यह साफ हो गया है कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2014 में देश में मोदी की आंधी थी, इस बार मोदी की सुनामी है, जिसमें कांग्रेस के नेताओं का अता-पता भी नहीं चलेगा.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बसता है. यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उसी तरह से प्यार करते हैं, जिस तरह से उनके गृह राज्य गुजरात और काशी की जनता करती है. यही कारण है कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर नरेंद्र मोदी को जीत मिलने वाली है. साथ ही शाहनवाज हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चार धाम के अलावा पांचवे धाम सैनिक धाम की बात की है.

वहीं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता टीवी कार्यक्रमों में अभद्रता कर रहे हैं. कांग्रेस की ओछी भाषा से साफ पता चलता है कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है.
राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के सेनापति ही मैदान छोड़कर दक्षिण की ओर चले गए हैं. इससे कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या उन्हें देश के बहुसंख्यकों पर भरोसा नहीं है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details