उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्वीट कर जर्सी फिल्म के कलाकारों ने त्रिवेंद्र सरकार की तारीफ की - Actor Shahid Kapoor from Film Jersey

फिल्म जर्सी की शूटिंग कर मायानगरी पहुंचे शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने ट्वीट कर उत्तराखंड राज्य सरकार का धन्यवाद अदा किया है.

shahid-kapoor-praised-uttarakhand-government-by-tweeting
जर्सी फिल्म के कलाकारों ने ट्वीट कर की राज्य सरकार की तारीफ

By

Published : Oct 18, 2020, 8:49 PM IST

देहरादून: फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की अगली फिल्म जर्सी की शूटिंग हाल-फिलहाल में उत्तराखंड का शांत और सुंदर वादियों में शूट हुई. फिल्म जर्सी की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद अभिनेता शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर मुंबई वापस लौट चुके हैं. इन दोनों ही कलाकारों ने ट्विटर के माध्यम से फिल्म की शूटिंग में सहयोग के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार का धन्यवाद दिया है.

फिल्म जर्सी की शूटिंग के बाद वापस मुंबई लौटे शाहिद कपूर ने ट्वीट कर उत्तराखंड राज्य सरकार के कुशल नीतियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड में कई ऐसे खूबसूरत स्थान हैं, जहां तय शेड्यूल के अनुसार सुरक्षित रूप से शूटिंग करने के लिए व्यवस्था उपलब्ध हुई है.

पढ़ें-ये भी पढ़ें- जल्द करें चारधाम यात्रा, 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट

वहीं, जर्सी में मुख्य एक्ट्रेस का किरदार निभा रही मृणाल ठाकुर ने भी उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के बाद ट्वीट कर उत्तराखंड सरकार की कुशल नीतियों का समर्थन करने और उन्हें लागू करने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि उन्हें राज्य के खूबसूरत स्थानों में अपनी फिल्म जर्सी के शेड्यूल को सुरक्षित रूप से शूट करने के लिए व्यवस्था उपलब्ध की गई.

पढ़ें-उत्तराखंड: हाई एल्टीट्यूड में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, केंद्रीय बलों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

बता दें फिल्म जर्सी की शूटिंग 30 सितंबर से शुरू हुई थी. पहले चरण में 10 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी के तमाम जगहों पर हुई. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि उनके पिता पंकज कपूर कोच की भूमिका में होंगे. अभिनेता शाहिद कपूर की उत्तराखंड में यह तीसरी फिल्म है जिसकी शूटिंग यहां की वादियों में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details