उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिनेता शाहिद कपूर और तारा सुतारिया पहुंचे दून, दो बड़े बैनरों की फिल्म की शूटिंग - Film shooting in dehradun

राजधानी देहरादून और मसूरी के कुछ हिस्सों में अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस तारा सुतारिया दो अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं.

Film shooting in dehradun
देहरादून में फिल्म शूटिंग

By

Published : Dec 1, 2020, 7:05 PM IST

देहरादून:कोरोना संकट के बीच प्रदेश में एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इन दिनों राजधानी देहरादून और मसूरी के कुछ हिस्सों में अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस तारा सुतारिया दो अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. वहीं, तारा सुतारिया साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की एक फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंची हैं.

बता दें, शाहिद कपूर साउथ इंडियन फिल्म की हिंदी रीमेक फ़िल्म जर्सी की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे हैं. देहरादून के कसीगा क्रिकेट ग्राउंड में शूटिंग की जा रही है. वहीं, आगामी 4 दिसंबर तक देहरादून के थानों रोड और मसूरी के आसपास के खूबसूरत लोकेशंस में फिल्म के अलग-अलग दृश्य फिल्माए जाएंगे. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक रणजी खिलाड़ी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

गौर हो, देहरादून का दी इंप्रेशन ग्रुप फिल्म जर्सी का लाइन प्रोड्यूसर है. ऐसे में ईटीवी भारत से फोन पर जानकारी साझा करते हुए दी इंप्रेशन ग्रुप के सदस्य मयंक तिवारी ने बताया कि इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग देहरादून ऋषिकेश और मसूरी के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है. इसमें जर्सी की शूटिंग राजधानी देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में बीते 2 दिनों से जारी है और आगामी 4 दिसंबर तक जारी रहेगी.

पढ़ें- HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, 59 होनहोरों को मिला गोल्ड मेडल

मयंक तिवारी ने बताया कि साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की एक फिल्म की शूटिंग भी देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों देहरादून में है. तारा सुतारिया 7 दिसंबर तक देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश के अलग-अलग स्थानों में शूटिंग के लिए जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details