उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 23 मार्च को आयोजित होगी शहीद क्लासिक-2023 बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता

देहरादून में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. 23 मार्च को आयोजित होने वाली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के विजेता को ₹51 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

Etv Bharat
देहरादून में आयोजित होगी शहीद क्लासिक 2023 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

By

Published : Mar 22, 2023, 7:34 PM IST

देहरादून: राजधानी में बहुत जल्द शहीद क्लासिक 2023 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. शहीद क्लासिक के तृतीय संस्करण का आयोजन कम्युनिटी हेल्थ एंड फिटनेस डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. ये आयोजन 23 मार्च को संस्कार गार्डन में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता आयोजक आशीष राणा ने कहा स्थानीय जिम संचालकों और अन्य सहयोगियों के सौजन्य से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 मार्च को होने जा रहा है. इसमें प्रतिभागियों का पंजीकरण और वजन करके उन्हें विभिन्न प्रतिस्पर्धा वर्गों में विभाजित किया जाएगा. उन्होंने बताया प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के भार तोलन के पश्चात दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक किया जाएगा. जिसमें देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और देवाला से विधायक बृजभूषण विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है अमृतपाल!, पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पोस्टर लगाए

आशीष राणा ने कहा उत्तराखंड में अपनी पहचान बना चुकी इस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन को 51 हजार रुपए नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. अन्य भार वर्गों में दूसरे प्रतिभागियों के लिए भी प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा. उन्होंने बताया उत्कृष्ट प्रतिभागियों को हेल्थ सप्लीमेंट, मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे.

आयोजकों का कहना है कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को जलपान और भोज का भी प्रबंध किया गया है. इस प्रतियोगिता का मकसद इस क्षेत्र में युवाओं को अपार अवसर प्रदान करवाना है, ताकि बॉडीबिल्डिंग में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को मंच मिल सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details