उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में जर्जर बिजली के खंभों से हो सकता है बड़ा हादसा, गहरी नींद में सोया विभाग - Shaky electric poles can cause a big accident

देहरादून शहर में सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभे खस्ताहाल हैं, जो कि कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.

shabby-electric-poles-in-dehradun-can-cause-a-big-accident
देहरादून में जर्जर बिजली के खंभों से हो सकता है बड़ा हादसा

By

Published : Oct 22, 2020, 3:51 PM IST

देहरादून:राजधानी के बीचों-बीच घनी आबादी वाले कई रिहायशी इलाकों में लंबे समय से दर्जनों बिजली सप्लाई वाले पोल जर्जर हालत में हैं. जमीन के सिरे से पूरी तरह जंग खा चुके ये पोल कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. दयनीय स्थिति में आ चुके इन बिजली के खंभों को लेकर जहां ऊर्जा विभाग गहरी निंद्रा में हैं तो वहीं जिला प्रशासन व स्मार्ट सिटी के सीईओ इस समस्या को स्मार्ट सिटी योजना के तहत सुधारने की दुहाई दे रहे हैं.

घनी आबादी के मुख्य मार्गों से लेकर सरकारी विभागों के बाहर तक बिजली के पोल खस्ताहाल
देहरादून में हाईटेंशन से लेकर सप्लाई वाले बिजली के खम्भों की जर्जर हालत ना सिर्फ शहर के कई आबादी वाले इलाकों में हैं बल्कि यह स्थिति सरकारी संस्थानों के बाहर बिजली के पोलों की भी नजर आती है. दीप नगर रोड स्थित सहकारिता विभाग के भवन के बाहर हाईटेंशन के जर्जर हालत वाले पोल कभी भी गिरकर बड़े हादसे का कारण बन सकता है. वहीं, शहर के पॉश इलाके बलबीर रोड, इंदर रोड, डालनवाला, मोहनी रोड व लक्ष्मी रोड जैसे तमाम घनी आबादी वाले मुख्य मार्गों पर भारी भरकम तारों के बोझ से लदे बिजली के पोल भी खस्ताहाल हैं. जो कि गिरने की कगार पर हैं.

देहरादून में जर्जर बिजली के खंभों से हो सकता है बड़ा हादसा.

पढ़ें-रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगी खम्भों की व्यवस्था: डीएम
उधर, शहर के तमाम मुख्य स्थानों में जर्जर हालत में खड़े बिजली के पोलों को लेकर देहरादून जिलाधिकारी ने सफाई देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत इनकी व्यवस्था की जाएगी. जिन इलाकों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट रोड का निर्माण होना है. उसमें स्मार्ट डक्ट निर्माण होने से बिजली के खम्बों वाली व्यवस्था खुद ही खत्म जाएगी. क्योंकि, इसमेंं जमीन के अंदर तैयार डक्ट से ही बिजली की तार गुजरेगी.

पढ़ें-भारत में पहली बार रोपा गया हींग का पौधा, लाहौल के क्वारिंग में ट्रायल के तौर पर होगी खेती

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी APD एरिया की जो बाहर की सड़कें हैं उनमें से बिजली के खम्भों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया है.ऐसे में रायपुर रोड, रिंग रोड जैसे मुख्य मार्गों के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली के खंभों को हटाने और पीछे करने का कार्य चल भी रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details