देहरादून:राजधानी के बीचों-बीच घनी आबादी वाले कई रिहायशी इलाकों में लंबे समय से दर्जनों बिजली सप्लाई वाले पोल जर्जर हालत में हैं. जमीन के सिरे से पूरी तरह जंग खा चुके ये पोल कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. दयनीय स्थिति में आ चुके इन बिजली के खंभों को लेकर जहां ऊर्जा विभाग गहरी निंद्रा में हैं तो वहीं जिला प्रशासन व स्मार्ट सिटी के सीईओ इस समस्या को स्मार्ट सिटी योजना के तहत सुधारने की दुहाई दे रहे हैं.
घनी आबादी के मुख्य मार्गों से लेकर सरकारी विभागों के बाहर तक बिजली के पोल खस्ताहाल
देहरादून में हाईटेंशन से लेकर सप्लाई वाले बिजली के खम्भों की जर्जर हालत ना सिर्फ शहर के कई आबादी वाले इलाकों में हैं बल्कि यह स्थिति सरकारी संस्थानों के बाहर बिजली के पोलों की भी नजर आती है. दीप नगर रोड स्थित सहकारिता विभाग के भवन के बाहर हाईटेंशन के जर्जर हालत वाले पोल कभी भी गिरकर बड़े हादसे का कारण बन सकता है. वहीं, शहर के पॉश इलाके बलबीर रोड, इंदर रोड, डालनवाला, मोहनी रोड व लक्ष्मी रोड जैसे तमाम घनी आबादी वाले मुख्य मार्गों पर भारी भरकम तारों के बोझ से लदे बिजली के पोल भी खस्ताहाल हैं. जो कि गिरने की कगार पर हैं.
पढ़ें-रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये