डोइवाला: राज्य सरकार बच्चों को स्कूलों में बेहतर सुविधा देने का दावा कर रही हो. लेकिन हकीकत कुछ और ही ब्यां कर रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की हालात जर्जर हो चुकी है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
जर्जर हालत में सरकारी स्कूल. डोइवाला विधानसभा के माजरी ग्रांट ग्राम सभा के शेरगढ़ सरकारी प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग काफी जर्जर स्थिति में है. 1950 में बनी यह सरकारी बिल्डिंग लगभग खंडहर में तब्दील हो चुकी है. बिल्डिंग के चारों तरफ भारी भरकम पेड़ दीवारों पर खड़े हैं और पेड़ों की जड़ें स्कूल के कमरों में दीवारों में फैली हुई हैं. बावजूद इसके अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चे इस बिल्डिंग के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं.
पढ़ें:विक्षिप्त महिला के लिए लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ, प्रशासन से लगाई घर पहुंचाने की गुहार
स्कूल की प्रधानाचार्य दामिनी का कहना है कि संबंधित विभागों को कई बार बिल्डिंग की खस्ताहाल स्थिति से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन विभाग इस और न कोई ध्यान नहीं दे रहा. ऐसे में स्कूल की दीवारों पर खड़े पेड़ों का गिरने का डर लगातार बना रहता है. जिसके चलते स्कूल में बच्चे हमेशा डरे और सहमे रहते हैं, की कहीं स्कूल की बिल्डिंग या पेड़ न गिर जाए.
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी आरएस राणा कहना है कि स्कूल की बिल्डिंग की हालत बेहद खराब है. इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है. साथ ही नई बिल्डिंग के वित्तीय व्यवस्था के लिए भी उच्चाधिकारियों को लिख दिया गया है.