उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों के लिए अप्रैल में आयोजित होगी SFA चैंपियनशिप, 150 से अधिक स्कूलों ने दिखाई दिलचस्पी

इस चैंपियनशिप को लेकर एक खेल सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान आयोजकों ने चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए स्कूलों और छात्रों के लिए एक मिस कॉल नंबर 70396 66666 जारी किया, इच्छुक छात्र इस नंबर पर मिस कॉल देकर अपना पंजीकरण करा सकता हैं.

SFA Championship
स्कूली बच्चों के लिए अप्रैल में आयोजित होगी SFA चैंपियनशिप.

By

Published : Mar 30, 2022, 11:14 AM IST

देहरादून:स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के स्कूलों में ओलंपिक की तर्ज पर पहली एसएसए चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है. अप्रैल के अंत में यह चैंपियनशिप शुरू होगी. बताया जा रहा है कि इस चैंपियनशिन में 150 से अधिक स्कूलों ने भागीदारी करने के लिए दिलचस्पी दिखाई गई है. इसमें 3 से लेकर 19 साल तक के बच्चे शामिल हैं.

देहरादून में मंगलवार को इस चैंपियनशिप को लेकर एक खेल सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान आयोजकों ने चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए स्कूलों और छात्रों के लिए एक मिस कॉल नंबर 70396 66666 जारी किया, इच्छुक छात्र इस नंबर पर मिस कॉल देकर अपना पंजीकरण करा सकता हैं और यह नंबर व्हाट्सएप पर मिलेगा, इसके अलावा चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए स्कूल और छात्र uttarakhand.sfaplay.com पर लॉगऑन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

स्कूली बच्चों के लिए अप्रैल में आयोजित होगी SFA चैंपियनशिप.

इस मौके पर एसएफए चैंपियनशिप के संस्थापक ऋषिकेश जोशी ने बताया कि इस चैंपियनशिप की कल्पना और इसका आयोजन स्पोर्ट्स फॉर ऑल द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुखेलों की अंतर स्कूल चैंपियनशिप छात्रों को 20 से भी अधिक खेलों में भाग लेने का मौका देगी और यह अपनी तरह की अनूठी प्रौद्योगिकी से संपन्न स्कूल खेल मंच की चैंपियनशिप होगी.

पढ़ें-महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए पहुंचे डोईवाला के थानो, प्रशंसकों की लगी भीड़

इसके अलावा हर खेल अरेना में पूरी तरह सुसज्जित मेडिकल स्टेशंस, फूड कोर्ट्स, खेल कार्यालय और मनोरंजन होने के साथ ही बच्चों और उनके माता-पिता को रोमांचक खेल अनुभव मिल पाएगा. आयोजकों का कहना है कि कोई भी ऐसा बच्चा जो स्पोर्ट्स में रुचि रखता है पर आर्थिक कारणों से खेलने में सक्षम नहीं है तो ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए आजीवन नि:शुल्क चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details