विकासनगर:क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
कोतवाली विकासनगर में परिजनों की तहरीर में उनके पड़ोसी द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था. परिजनों का कहना है कि सोमवार रात उनकी बेटी नहा रही थी. लभी उसके पड़ोस में किराए पर रहने वाला एक व्यक्ति ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर भाग गया.